बीमा क्या है? बीमा के प्रकार | What Is Insurance In Hindi? Type Of Insurance in Hindi.







नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस पोस्ट में सुआगत है इस पोस्ट में आपको आपके कुछ मेहतपूर्ण सवालो के जवाब मिलेंगे जैसे-
  1. बीमा किया हे?
  2. बीमा किया होता हे? 
  3. बीमा कितना प्रकार का होता हे? 
  4. What is Insurance In Hindi?
  5. Type of insurance In Hindi?

बीमा क्या है? What is Insurance Hindi?

Insurance या बीमे का अर्थ होता है -: जिसमें कोई भी एक बीमा कंपनी(Insurance Company)आपके किसी भी प्रकार के नुक्सान, बीमारी, दुर्घटना या मृत्यु में आपको मुआवज़ा देने की गारंटी देता हो।

बीमा के प्रकार और उसके फायदे? Types of Insurance with Benefits in Hindi

बीमा Insurance आम तोर पर सात प्रकार के होते हैं -:
  1. जीवन बीमा (Life Insurance In Hindi) 
  2. चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा योजना (Medical and Health Insurance In Hindi) 
  3. दुर्घटना बीमा योजना (Personal Accident Insurance In Hindi) 
  4. वाहन बीमा योजना (Vehicle Insurance In Hindi) 
  5. घर का बीमा या गृह बीमा (Home Insurance In Hindi) 
  6. यात्रा बीमा (Travel Insurance In Hindi) 
  7. फसल बीमा (Crop Insurance or Farmer Iinsurance In Hindi) 

जीवन बीमा (Life Insurance In Hindi)


life insurance

जीवन बीमा (Life Insurance) का अर्थ होता है कि परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को बीमा कंपनी की तरफ से कुछ आर्थिक सहायता देना।
मतलब की अगर परिवार के मुख्य सदस्य की मृत्यु हो जाती हे तो परिवार को इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से कुछ आर्थिक सहायता मिल जाती है ताकि भविष्य में परिवार का गुजारा ठीक ढंग से चल सके।

चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा योजना (Medical and Health Insurance Hindi)

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) में कंपनी किसी भी तरह की बीमारी होने पर अस्पताल में दाखिल होने का खर्चा देती हे जैसे दवाइयों का खर्चा, ऑपरेशन का खर्चा, मेडिकल टेस्ट का खर्चा, डॉक्टर की फीस आदि. बीमारी पर लगने वाले खर्च की लिमिट आपकी पॉलिसी पर निर्भर करते हैं।

दुर्घटना बीमा योजना (Personal Accident Insurance Hindi)

दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance) में अगर किसी व्यक्ति को एक्सीडेंट के दौरान चोट लग जाती है या फिर वो विकलांग जाता हे तो बीमा कंपनी उसका हस्पताल का खर्चा देती हे और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी उसके नॉमिनी को पालिसी के हिसाब से रकम देती हे।

वाहन बीमा योजना (Vehicle Insurance Hindi)

वाहन बीमा (Vehicale Insurance) में अगर गाड़ी के साथ कोई दुर्घटना या चोरी हो जाती हे तो बीमा कंपनी हमारी आर्थिक मदद करती हैं। मतलब की अगर एक्सीडेंट में हमारी गाड़ी का कोई हिस्सा टूट जाता हे या फिर गाड़ी चोरी हो जाती हे तो सारा खर्च बीमा कंपनी देती हे हमको अपनी जेब से कुछ भी नहीं देना पड़ता।

घर का बीमा या गृह बीमा (Home Insurance Hindi)

घर का बीमा या ग्रह बीमा (Home Insuarnce) में अगर घर के गिर जाता है, कोई दुर्घटना हो जाने, सामान के चोरी हो जाने, जल जाने या किसी भी ऐसी असुविधा में काम आता है जिसमें घर या अन्दर रखे सामान का नुकसान हो गया हो।आपके मकान को किसी भी तरह का अगर नुकसान होता है तो उसका पूरा हर्जाना बीमा कंपनी देती है।

यात्रा बीमा (Travel Insurance Hindi)

यात्रा बीमा (Travel Insurance) में अगर हम कही यात्रा कर रहे हो और ऐसे में यात्रा में देरी होने ,कीमती गहने या यात्रा दस्तावेज चोरी, यात्रा cancel हो जाना या यात्रा के दौरान दुर्घटना हो जाने पर Insurance Company हानि का सारा खर्च देती है।

फसल बीमा (Crop Insurance Hindi or Farmer Insurance)

फसल बीमा (Crop Insurance Hindi or Farmer Insurance) के अंदर अगर हमारी फसल को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इसका हर्जाना बीमा कंपनी देती है. फसल बीमा के तहत अगर हमारी फसल को आग लग गई, अगर बारिश नहीं हुआ, हमारे खेत में बाढ़ आ गई, क्या किसी बीमारी की वजह से हमारी फसल खराब हो गई तो सरकार की तरफ से तथा बीमा कंपनी की तरफ से हमें मुआवजा दिया जाता है।

दोस्तों आशा है की आपको बीमा और बीमा के प्रकार अच्छे से समझ आ गए होंगे। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप उसे कमेंन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।