रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा हिंदी में | Religare Health Insuracne in Hindi
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमने रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance comany) और उसके केयर (Care) प्लेन के बारे में संछेप में बताया हे आशा हे की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।इस पोस्ट में हमने निमन्लिखित बातो को संक्षेप में समझाया हे -:
- रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी किया हे? (What is Religare Health Insurance Company In Hindi)
- रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा (Religare Health Insurance In Hindi)
- रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी अवधि (Religare Health Insurance Term In Hindi)
- केयर प्लान (Care Plan In Hindi)
- क्यों ले रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा (Whay should by Religare Health Insurance In Hindi)
रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी किया हे?(What is Religare Health Insurance Company In Hindi)
रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Company) एक भारतीय स्वास्थ्य बीमा कंपनी हे जो को रेलिगेयर एन्टेर्प्रिसेस (Religare Enterprises) का एक हिस्सा हे। रेलिगेयर एन्टेर्प्रिसेस (Religare Enterprises) को IRDA से मंज़ूरी जुलाई 2012 में मिली और तब से यह संस्था स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के छेत्र में अपनी सेवा दे रही हे।रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Company) के खुद के Forties Hospital और SRL Lab हैं। इसके अलावा Union Bank Of India और Corpretion Bank रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Company) के 5-5 प्रतिशत के हिस्से दर हैं।
रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा Religare Health Insurance In Hindi
रेलिगरे हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी के मुख्य रूप से चार स्वास्थ्य बीमा हैं।- केयर (Care)
- एनहान्स (Enhance)
- जॉय (joy)
- केयर फ्रीडम (Care Freedom)
इनमे से रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Company) का सब से प्रचिलित प्लेन केयर (Care) हे जो सब से ज़यादा बाजार में बिकता हे केयर (Care) हर किसी के लिए मतलब हर व्यक्तिगत और परिवार कि स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना हे।
रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी अवधि Religare Health Insurance Term In Hindi
- न्यूनतम आयु सीमा (Minimun Age Limit) - रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा (Religare Health Insurance) में न्यूनतम आयु सीमा 91 दिन की हे।
- अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit)- रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा (Religare Health Insurance) में अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं अगर व्यक्ति पूरी तरह से स्वास्थ्य हे।
- पालिसी का नवीनीकरण (Policy Renewal)- ज़िंदगी भर नवीनीकरण तत्कालीन प्रचलित के तहत पॉलिसी को एक बार लेने के बाद ज़िन्दगी भर तक Reniew किया जा सकता है |
- प्रतीक्षा अवधि (Waiting Peroid)- पहले 30 दिन तक कोई भि बीमारी का इलाज नहीं होगा बस Accident Cover होगा।
- मुजोदा बीमारी के लिए प्रतीक्षा अवधि (Waiting Period For Pre Existing) - अगर कोई बीमारी पहले से हे तो उस बीमारी का खर्च 4 साल के बाद हि मिलेगा।
केयर प्लान (Care Plan In Hindi)
केयर प्लेन (Care Plain) की सारी जानकारी नीचे संछेप में दी गयी हे।- कम से कम 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती (Hospitalization for at least 24 hours)- अगर आप या आपके परिवार में किसी को कोई बीमारी होती हे और वो हॉस्पिटल में भर्ती हो जाता हे तो उसका जितना भी खर्चा होगा जैसे - सर्जन का खर्च, डॉक्टर की फीस, ICU का खर्च, रूम का रेंट, इत्यादि वो रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Coapmy) देगी लेकिन मरीज हॉस्पिटल में कम से कम 24 घंटे Admit होना चाहिए।
- 24 घंटे से कम अस्पताल में भर्ती Hospitalization Less Than 24 Hours -रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Company) 24 घंटे से कम के भी इलाज का खर्चा देती हे लेकिन उसके लिए इलाज आधुनिक तकनीक जैसे - लोकल एनेस्थीसिया या फिर लेज़र द्वारा किया गया हो जिसमे रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Comany) ने 540+ बीमारियों को कवर किया हे जिसमें मोतियाबिंद, पथरी, आखो का इलाज इत्यादि शामिल हैं।
- अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च (Pre and post Hospitalization Covreg) -रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी Religare health Insurance Comapny आपको अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले और 60 दिन बाद का खर्च भी देती हे जिसमे आपको डॉक्टर की फीस, दवाइयों का खर्च और मेडिकल टेस्ट का खर्च दिया जाता हे।
- कमरे का किराया (Room Rent)- अगर आप 5 लाख या उससे ज़्यादा का कवर लेते हो तो आप कोई भी एक सिंगल प्रवाइटे AC कमरा ले सकते हो लेकिन अगर आप 5 लाख से काम का कवर लेते हो तो आपको हर दिन का 3000 से ज़्यादा का कमरा नहीं मिल सकता।
- ICU शुल्क - बिमारी की वजह से अगर कोई व्यक्ति ICU में दाखिल हो जाता हे उसके ICU में लगने वाले जो भी खर्च होंगे उसे भी रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare health insurance company) देगी।
- एम्बुलेंस कवर (Ambulance Covreg) - अगर आप 5 से 10 लाख का कवर लेते हे तो आपको हर Hospitalisation में एम्बुलेंस के लिए 2000/- का खर्च मिलता हे और अगर आप 10 लाख से ज़ादा का कवर लेते हो तो आपको हर Hospitalisation के 2500/- रुपए मिलते हे।
- घर में इलाज (Domiciliary Treatment)- कभी कभी मरीज़ ऐसी हालत में होता हे कि उसे अस्पताल ले जाना मुश्किल होता हे तब रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Company) मरीज़ के इलाज के लिए बीमा राशि का 10 % देती हे।
- स्वास्थ्य जांच (Heatlth Check Up)-रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare Health Insurance Company) हर साल जतने भी लोग प्लान के अंदर कवर हे स्वास्थ्य जांच करवाने का मौका देती हे।
- बीमा राशि फिर से पूरी कर देना (Auto reacharg of sum insured) - अगर आपकी बीमा राशि पूरी ख़तम हो जाती हे तो रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी Religare Health Insurance Company उसे फिर से पूरा कर देती हे जिसे आप किसी दूसरी बीमारी या किसी दूसरे व्यक्ति पर खर्च कर सकते हो।
- बीमार ना पड़ने में मिलना वाला लाभ (No Claim Bonus) - अगर आप या आपके परिवार में कोई भी सदस्य बीमार नहीं पड़ता हे तो अगले साल जब आप अपना स्वास्थ्य बीमा Reniew करवाएंगे तब आपकी बीमा राशि 10% बड़ा दी जाएगी और यह इसी तरह पांच साल तक 50% तक बड़ सकती हे।
- अंग दाता (Organ donour) - अगर भविष्ये में कोई ऐसी बीमारी हो जाती हे की जिसमे आपको किसी दूसरे व्यक्ति के अंग की ज़रूरत पड़ती हे तो इसमें कंपनी 5 से 10 लाख के कवर में 100000/- तक की राशि और 10 लाख से 40 लाख के कवर में 200000/- तक की आर्थीक मदद देती हे।
- वैकल्पिक उपचार (Alternetive Treatment) - इस बीमा के अंदर आप आयुष उपचार मतलब की आयुर्वेद, यूनानी, हेम्योपेथिक, नेचरोपेथिक, श्रद्धा के द्वारा भी अपना इलाज करवा सकते हैं ।
बीमा राशि के ऊपर अतिरिक्त कवर (Add On Cover)
- सुपर नो क्लेम बोनस (Super No Claim Bonus) - अगर आप रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare health insurance Company) के केयर पलाइन के साथ सुपर नो क्लेम बोनस का ऑप्शन भी चुनते हे तो क्लेम न करने पर आपकी बीमा राशि 5 साल में 150 % तक बड़ा दी जाएगी।
- असीमित स्वचालित रिचार्ज (Unlimited time auto recharge)- जब आप अपना कवरेज खत्म कर देते हे तो खर्चा आपको अपनी जब से देना पड़ सकता हे यही कारण है कि इस Add On Cover को चुनकर अपनी बीमा राशि को कवर करते समय आपकी पॉलिसी में हर बार आपके बीमाकृत निकास समाप्त हो जाते हैं। और यह असीमित संख्या का लाभ उठाया जा सकता है।
क्यों ले रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा Whay Should By Religare Health Insurance In Hindi
रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare health insurance Company) के केयर Care प्लान के Unique points निमिन्लिखित हैं -:
- वार्षिक स्वास्थ्य जांच (Annual Health Check Up) - पॉलिसी के तहत शामिल सभी सदस्यों के लिए साल में एक बार स्वास्थ्य जांच करवाने का अवसर।
- नेटवर्क अस्पताल (Network Hospital) - 5200+ हस्पतालो का एक बड़ा नेटवर्क।
- सुपर नो क्लेम बोनस (Super No claim Bonus) - रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare health insurance Company) सब से अधिक No claim Bonus देती हे जो 150 % हे।
- वैकल्पिक उपचार (Alternetive Trestment) - रेलिगेयर स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Religare health insurance Company) अंग्रेजी इलाज के साथ साथ आयुष इलाज कि भी सुविधा देती हे जिसमे आयुर्वेद, यूनानी, हेम्योपेथिक, नेचरोपेथिक, श्रद्धा के द्वारा भी अपना इलाज करवा सकते हैं ।
1 Comments
Kisi ko bima krana hai to mujko phone kre 8929240959
ReplyDelete