Surah Yaseen in Hindi

  1. यासीन
  2. वल कुर आनिल हकीम
  3. इन्नका लमिनल मुरसलीन
  4. अला सिरातिम मुस्तकीम
  5. तनजीलल अजीज़िर रहीम
  6. लितुन ज़िरा कौमम मा उनज़िरा आबाउहुम फहुम गाफिलून
  7. लकद हक कल कौलु अला अकसरिहिम फहुम ला युअ’मिनून
  8. इन्ना जअल्ना फी अअ’ना किहिम अगलालन फहिया इलल अजक़ानि फहुम मुक़महून
  9. व जअल्ना मिम बैनि ऐदी हिम सद्दव वमिन खलफिहिम सद्दन फअग शैनाहुम फहुम ला युबसिरून
  10. वसवाउन अलैहिम अअनजर तहुम अम लम तुनजिरहुम ला युअ’मिनून
  11. इन्नमा तुन्ज़िरू मनित तब अज़ ज़िकरा व खशियर रहमान बिल्गैब फबश्शिर हु बिमग फिरतिव व अजरिन करीम
  12. इन्ना नहनु नुहयिल मौता वनकतुबु मा क़द्दमु व आसारहुम वकुल्ला शयइन अहसैनाहु फी इमामिम मुबीन
  13. वज़ रिब लहुम मसलन असहाबल करयह इज़ जा अहल मुरसळून..........................................................................
यहाँ क्लिक करके पूरी सूरह पढ़े - Surah Yaseen in Hindi

सूरेह यासीन पढ़ने के फ़ायदे

  • अगर किसी के दिल में कोई जायज़ हाजत है और वो पूरे यक़ीन के साथ सूरेह यासीन पढ़ेगा तो अल्लाह उस हर हाजत पूरी फरमाएगा।
  • जो शख़्श यासीन शरीफ सुबह के वक़्त पढ़ेगा शाम तक अल्लाह कि पनाह में रहेगा, और जो रात में पढ़ेगा वो सुबह तक अल्लाह कि हिफ़्ज़ में रहेगा।
  • सरो कायनात अस्सलामु अलैकुम फ़रमाया कि इस सूरेह को बहुत पढ़ा करो क्योंकि इस में बहुत फ़ायदे हैं।
  • अगर भूखा खुलूसे दिल इसे पढ़ेगा तो अल्लाह अपने फज़ल उस भूखे कि भूख फ़नाह (ख़त्म) कर देंगे।
  • अगर ख़ौफ़ ज़दा पढ़ेगा तो उस का ख़ौफ़ व ग़म दूर होगा।
  • अगर कर्ज़दार पढ़ेगा तो क़र्ज़ से निजात मिलेगी।
  • हज़रत तबरी हज़रत अनस र.अ. से नक़ल करते हैं कि जो शख़्श रात को हमेशा सूरेह यासीन पढ़ता रहेगा और फिर उस हालत में मर जाये तो उस कि मौत शहादत होगी।
  • जो यासीन शरीफ सुनेगा उसे “दस” दिनाग ख़ैरात करने का सवाब मिलेगा।
  • अगर क़ैदी इस सूरेह को पढ़ेगा तो उसे इस सूरेह की बरक़त से आज़ादी मिल जाएगी।