नमस्कार दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपके कुछ सवालो के जवाब दिये हैं जैसे -: स्वास्थ्य बीमा क्या हे ? (What Is Health Insurnace In Hindi) स्वास्थ्य बीमा के फायदे किया हैं ? (What is Benefit Of Health Insurance in Hindi) स्वास्थ्य बीमा कितने प्रकार के होते हैं ? (How Many Type Of Health Insurance in hindi) आशा हे की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।

health insurance

स्वास्थ्य बीमा क्या हे ? What Is Health Insurance In Hindi

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) एक प्रकार का बीमा हे जिसे मेडिक्लेम (Mediclaim) भी कहा जाता हे। स्वास्थ्य बीमा (Health insurance) में अगर आप या आपके परिवार में कोई भी बीमार पड़ता हे या किसी के साथ कोई दुर्घटना होती हे तो उसका जीता भी खर्च होता हे वो सारा स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance Comapny) कंपनी देती हे।

स्वास्थ्य बीमा के प्रकार (Type Of Health Insurance)

स्वास्थ्य बीमा मुख्य रूप से निम्नलिखित चार प्रकार का होता हे-:

  1. व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा (Personal Health Insurance)
  2. पारिवारिक फ्लोटर स्वास्थ्य बीमा (Family Floater Health Insurance)
  3. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा (Senior Citizen Health Insurance)
  4. गंभीर बीमारी स्वास्थ्य बीमा (Critical Illness Health Insurance)
 health insurance in hindi
व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा (Personal Health Insurance) - इस स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के अंदर एक अकेला व्यक्ति कवर रहता हे। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा (Personal Health Insurance) को व्यक्ति कभी भी ले सकता हे मगर व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा योजना (Personal Health Insurance) में व्यक्ति को विभिन्न बीमारियों के खिलाफ कैशलेस अस्पताल में भर्ती करने और कई अन्य ऐड-ऑन सुविधाओं के साथ कवर करने के लिए बनाया गया हे। इस स्वास्थ्य बीमा में पूरी बीमा राशि केवल एक व्यक्ति में खर्च होती हे ।
पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना (Family Floater Health Insurance) - आम तौर पर एक परिवार कवर होता हे जिसमे अधिकतम 6 व्यक्ति ( व्यक्ति उसकी पत्न्नी और 4 बच्चे) कवर हो सकते हैं। पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना (Family Floater Health Insurance) में पूरे परिवार को कैशलेश अस्पताल में भर्ती की सुविधा के लिए बनाया गया हे। इस स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) में पूरी बीमा राशी परिवार को कोई भी सदस्य प्रयोग कर सकता हे। आम तोर पर एक व्यक्ति जब तक 24 वर्ष का ना हो जाये वह अपने माता पिता के साथ पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा (Family Floater Health Insurance) में रह सकता हे लेकिन जब वह 24 वर्ष का हो जाता हे तो वह अपने पारिवारिक स्वास्थ्य से अलग हो जाता हे और उसे व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा लेना पड़ता हे। इसी प्रकार लड़की का जब तक विवाह नहीं हो जाता वह अपने माता पिता के साथ बीमे में कवर रहती हे लेकिन विवाह के बाद वह अपने माता पिता के साथ पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा में कवर नहीं हो सकती अन्तः उसे अपने पति के साथ कवर होना पड़ेगा।
वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा (Senior Citizen Health Insurance) - यह बीमा वरिष्ठ नागरिको (Senior Citizen)के लिए एक बहुत बड़ी सुरक्षा हे। खास कर तब जब व्यक्ति अपनि रिटयरमेंट की तयारी कर रहा हो। यह बीमा उन लोगो के लिए हे जिनकी आयु 65 से 80 वर्ष के बीच हे। आज कल बहुत सारि स्वास्थ बीमा कंपनी (Health Insurance Company)वरिष्ठ नागरिको के लिए मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा (Senior Citizen Health Insurance) ले कर आ चुकि हैं।
गंभीर बीमारी स्वास्थ्य बीमा (Critical illness Health Insurance)- एक ऐसा स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)हे जिसमे ऐसी बीमारी कवर होती हे जिसके इलाज के लिए बहुत धन की आवशकता होती हे आज कल दिन पर दिन क्रिटिकल इलनस (Critical illness)बीमारिया बढ़ती चली जा रही हे। क्रिटिकल इलनस स्वास्थ्य बीमा (Critical illness Health Insurance) स्वास्थ्य बीमा में आम तोर पर निम्नलिखित बीमारियां कवर होति हे -

  • निर्दिष्ट क्रिटिकलता कैंसर (Cancer Of Specfied Serverity)
  • पहला दिल का दौरा (First Heart Attack)
  • ओपन सीने वाला सब्ज (Open Chest CABG)
  • निर्दिष्ट कृतिकलता के कोमा (Coma Of Specified Severity)
  • नियमित डालिसिस की आवशकता के कारण गुर्दे की विफलता (Kidney Failure Requiring Dialysis)
  • स्थायी लक्षण के साथ मोटर न्यूरॉन रोग (Motor Neuron Disease With Permanent)
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस लक्षणों के बने रहना (Multiple Sclerosis Persisting Symptoms)
  • अप्लास्टिक अनीमिया (Aplastic Anemia)
  • बैक्टीरियल मेनिंजाइटिस (Bacterial Meningitic)
  • लॉस ऑफ़ स्पीच (Loss Of Speech)
  • बहरापन (Deafness)
  • अंत चरण के फेफड़ो का बीमा (And Stage Lung Disease)
  • मेजर बर्न्स (Major Burns)
  • मासपेशिया दुर्विकास (Muscular Dystrophy)

(यह क्रिटिकल इलनेस की सूचि पूरी नहीं हे अलग अलग स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने अपनी अलग से कृतकाल इलनेस की सूचि बना रखी हे।)

स्वास्थ्य बीमा के फायदे (Benefit Of Health Insurance In Hindi)

अगर आप और आपका परिवार स्वास्थ्य हे तो आपकी ज़िम्मेदारी होती हे की उन्हें भविष्ये में भी स्वास्थ्य रखे भले ही स्वास्थ्य बीमा (Health insurace)आज के लिए कोई निवेश नहीं हे लेकिन यह एक भविष्ये की सुरक्षा हे जिसकी ज़रूरत कभी भी पड़ सकती हे। स्वास्थ्य बीमा के फायदे (Benefit Of Health Insurance)
नीचे संछेप में बताये गए हे-:


  • यदि आप या आपके परिवार में कोई कभी भी अस्पताल में भर्ती होता हे तो इस स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) का उपयोग आप अपने खर्च बचाने में कर सकते हे जिसमे आपके कमरे के शुल्कों, उपचार, डॉक्टर के शुल्क, दवाएं इत्यादि जैसे सारे खर्च शामिल होंगे । साथ ही अस्पताल में भर्ती होने से पहले का खर्च और बाद के खर्च भी बीमा द्वारा कवर किया जाता है।
  • एक गंभीर बीमारी (Critical Illness) जैसे दिल का दौरा, कैंसर आदि का इलाज करना बहुत महंगा हो सकता है, खासतौर पर तब जब इलाज का खर्च दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन यदि आप गंभीर बीमारियों के कवर (Critical Illness Cover) के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदते हैं , तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हे।
  • अगर आप स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)लेते हो तो आप Under Section 80/D में Income Tax लाभ ले सकते हैं।
  • अगर आप स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)लेते हैं तो आपको और आपके परिवार को ज़रूरत पड़ने पर Best Quality Treatment मिलेगा और आपको खर्च की फ़िक्र नहीं करनी होगी।