सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा | Cigna Ttk Health Insurance in hindi 


दोस्तों इस में हम आपको Cigna TTK Health Insurance के बारे में Hindi में बताएंगे अब तक इस बारे में इंटरनेट में इस बारे में कोई भी आर्टिकल हिंदी में नही है आशा है की आपको हमारी जानकारी पसंद आएगी।
cigna ttk health insurance in hindi

सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Cigna Ttk Health Insurance Company) एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी है जो दो कंपनी को जोड़ कर बनी है, जिसमे सिगना एक US की कमपनी हे और TTK भारतीय मूल की कंपनी है। सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Cigna Ttk Health Insurance Company) को IRDA से स्वास्थ्य बीमा के लिए अनुमति नवंबर 2013 को प्राप्त हुई और फ़रवरी 2014  से सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा कंपनी अपनी सेवा स्वास्थ्य बीमा में दे रही हे।

मुख्य रूप से सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Cigna Ttk Health Insurance Company) के चार स्वास्थ बीमा प्लान हैं-:

  • Pro Health Protect Plan
  • Pro Health Plus Plan
  • Pro Health Prefferd Plan
  • Pro Health Premier Plan

Pro Health Protect Plan in Hindi

  • यह Cigna Ttk Health Insurance Company का एक ऐसा प्लान हे जिसे व्यक्तिगत और परिवार के लिए बनाया गया हे इस योजना की विशेषताएं निम्नलिखित हैं -:
  • यह स्वास्थ्य बीमा योजना 2.5 लाख से 4.5 लाख तक के बीमा कवरेज के साथ व्यक्तिगत और परिवार के लिए उपलब्ध है।
  • Pro Health Protect Plan में  Cigna Ttk Health Insurance Company आपको अस्पताल में भर्ती होने से 60 दिन पहले का और 90 दिन बाद का खर्च भी देती हे जिसमे आपको डॉक्टर की फीस, दवाइयों का खर्च और मेडिकल जाँच का खर्च शामिल होता है।
  • इस बीमा में आपको 2000 तक का एम्बुलेंस का खर्च मिलता है।
  • अगर आपकी उम्र 46 वर्ष से अधिक है तो Pro Health Protect Plan में  Cigna Ttk Health Insurance Company आपको स्वास्थ्य जांच कूपन देती है जिससे आप अपने पुरे शरीर की जाँच करवा सकते हैं, और अगर आपकी उम्र 46 वर्ष से काम है तो आपको स्वास्थ्य जांच कूपन हर दो साल में एक बार मिलता है।
  • Pro Health Protect Plan में आप एक माध्यम वर्ग का निजी कमरा ले सकते हैं।
  • इस बीमा में आपको हर वर्ष स्वास्थ्य रख रखाव के लिए 500 रुपए की राशी का लाभ मिलता है जिस से आप OPD, GYM  इत्यादि जैसे बिल भर सकते हैं।

Pro Health Plus Plan

  • यह स्वाथ्य बीमा 4.5 लाख से 10 लाख तक के बीमा कवरेज के साथ व्यक्तिगत और परिवार के लिए उपलब्ध है।
  • इस स्वास्थ्य बीमा में अस्पताल में भर्ती होने से 60 दिन पहले का और 180 दिन बाद का खर्च भी मिलता है जिसमे आपको डॉक्टर की फीस, दवाइयों का खर्च और मेडिकल टेस्ट का खर्च दिया जाता है। 
  • अगर आपको कोई बीमारी पहले से है तो इस बीमा प्लान में उस बीमारी से संबंधित खर्च 3 साल के बाद मिलता है। 
  • इस बीमा में आपको 3000 तक का एम्बुलेंस का खर्च मिलता है 
  • सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा कंपनी के Pro Health Plus Plan में आपको हर साल स्वास्थ्य जांच कूपन मिलता है, जिससे आप अपने पुरे शरीर की जाँच करवा सकते हैं। 
  • इस स्वास्थ्य बीमा में आप एक माध्यम वर्ग का निजी कमरा ले सकते हैं। 
  • इस बीमा में आपको हर वर्ष स्वास्थ्य रख रखाव के लिए 2000 रुपए तक की राशी का लाभ मिलता है जिसे से आप OPD, GYM इत्यादि जैसे बिल भर सकते हैं।

Pro Health Prefferd Plan

  • यह स्वास्थ्य बीमा 15 लाख, 30  लाख और 50 लाख की बीमा राशी में उपलब्ध है। 
  • इसमें बीमा में अस्पताल में भर्ती होने से60 दिन पहले और 180 दिन बाद का खर्च भी देती हे जिसमे आपको डॉक्टर की फीस, दवाइयों का खर्च और मेडिकल टेस्ट का खर्च दिया जाता हे
  • इस बीमा प्लान में आपको एम्बुलेंस के ऊपर कोई भी सीमा नहीं मिलती है।
  • इस बीमा में आपको हर वर्ष  स्वास्थ्य रख रखाव के लिए  15000  रुपए की राशी का लाभ मिलता है जिसे से आप OPD, GYM  इत्यादि जैसे बिल भर सकते हैं।
  • सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा कंपनी के Pro Health Preffred Plan में आपको आपको कमरे के ऊपर भी कोई सीमा नहीं मिलती।

Pro Health Prefferd Plan

  • यह स्वास्थ्य बीमा 1 करोड़ की बीमा राशी में उपलब्ध है 
  • इस प्लान में भी अस्पताल में भर्ती होने से 60 दिन पहले और 180 दिन बाद का खर्च दिया जाता है।
  • इस प्लान को 91 दिन के बच्चे से लेकर कोई भी ले सकता है।
  • सिगना टीटीके स्वास्थ्य बीमा कंपनी के Pro Health Prefferd Plan में आप अपनी पसंद का कमरा ले सकते हो और कोई सी भी एम्बुलेंस का प्रयोग कर सकते हो इसमें किसी प्रकार की कोई भी सीमा नही है। 
दोस्तों अगर आपका स्वस्थ बीमा संबंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से ज़रूर पूछे में सबके सवाल का जवाब दूंगा, और अगर आपका कोई सुझाओ तो हमको ज़रूर बताएं।